Recent Posts

धोनी की रिटायरमेंट- साक्षी भी हुईं शायराना, कविता से समझाया खेल

नई दिल्ली अपने यकायक फैसलों से फैन्स के साथ-साथ जानकारों को भी हमेशा हैरान करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान () ने शनिवार को एक बार फिर अचानक संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरत में डाल दिया। धोनी ने शायराना अंदाज में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। जब धोनी ने शायराना अंदाज अपनाया तो उनकी पत्नी भी कहां पीछे रहने वाली थीं। उन्होंने भी अमेरिकी कवयित्री माया एंजेल्यू (Maya Angelou) की पंक्तियां लिखकर धोनी को शुभकामनाएं दीं। धोनी के रिटायरमेंट के फैसले के बाद साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका एक फोटो शेयर किया। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आपने जो भी हासिल किया उस पर आपको गर्व होना चाहिए। खेल को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आपको बधाई। आपकी उपलब्धियों पर और आप जो व्यक्ति हैं उस पर मुझे गर्व है! मुझे पूरा विश्वास है कि अपने जुनून को अलविदा कहने के लिए आपने अपने आंसुओं को रोका होगा। आपका सेहत, खुशियों और आगे आने वाली खूबसूरत चीजों की कामना करती हूं।' इसके बाद साक्षी ने अमेरिकी कवयित्री माया एंजेल्यू की कुछ पंक्तियों को लिखकर धोनी के शानदार करियर की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, 'लोग भूल जाएंगे आपने जो कहा, लोग भूल जाएंगे आपने जो किया, लेकिन लोग यह कभी नहीं भूलेंगे आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।' इससे पहले धोनी ने शनिवार को जब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब संन्यास की घोषणा की, तो उन्होंने साहिर लुधियानवी के लिखे सुपरहिट गीत 'मैं पल दो पल का शायर हूं' के वीडियो के साथ अपने क्रिकेट करियर की यादगार तस्वीरें पोस्ट कर यह जानकारी दी।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3aqRLaa

No comments