रिटायरमेंट के बाद धोनी-रैना का पहला वीडियो, CSK ने किया शेयर

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Retires) ने 15 अगस्त की शाम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अभी फैंस इस खबर को सुनकर हैरान ही हुए थे कि थोड़ी देर बाद () ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। दोनों खिलाड़ी इस समय चेन्नैं सुपर किंग्स (CSK) के कैंप के लिए चेन्नै में हैं। 19 सितंबर से यूएई (IPL in UAE) में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन से पहले चेन्नै की टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है। टीम के खिलाड़ी इस कैंप का हिस्सा हैं। धोनी ने शनिवार को प्रैक्टिस के बाद इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा की। रविवार सुबह चेन्नै सुपर किंग्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को गले लगा रहे हैं और साथ में दूसरे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। धोनी और रैना के संन्यास की घोषणा के बाद यह दोनों का साथ में आया यह पहला वीडियो है। 14 अगस्त को खिलाड़ी चेन्नै पहुंचे और 15 को उन्होंने प्रैक्टिस शुरू की। इस वीडियो में टीम के बाकी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। धोनी ट्रेनिंग से लौटते हुए नजर आए। फिर धोनी और रैना ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। इसके बाद सभी खिलाड़ी बस में बैठते हुए नजर आ रहे हैं। चेन्नै ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया - Two roads converged on a #yellove wood... #Thala #ChinnaThala #73Forever
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2Y7gXxj
No comments