संन्यास के बाद धोनी ने दोस्तो से कहा, 'बस मुझे ऐसा लगा'

चेन्नै अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 16 साल का वक्त बिताने के बाद आखिर धोनी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। इसकी अटकलें हालांकि काफी वक्त से थीं लेकिन धोनी खामोश थे। हमेशा की तरह। पर शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की शाम को उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा कर दी। पांच महीने बाद चेन्नै सुपर किंग्स के साथ पहला प्रैक्टिस सेशन खत्म करने के बाद धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'आप सब लोगों के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद, आज 1929 से मुझे रिटायर समझा जाए।' फिल्म कभी-कभी में साहिर लुधियानवी का लिखा और मुकेश की आवाज में गाया गीत- मैं पल दो पल का शायर हूं, बैकग्राउंड में बज रहा था। धोनी का संन्यास भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत है। उनके नंबर इस बात की गवाही देते हैं। लेकिन यह उस बात की पुष्टि नहीं करते कि कैसे रांची से निकला लंबे बालों वाला लड़के ने अपनी कप्तानी, तनाव झेलने की अपनी खूबी और शांत स्वभाव के चलते भारतीय क्रिकेट को नई बुलंदियों तक पहुंचाएगा। जैसे ही खबर एमए चिदंबरम में फैली चेन्नै सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में मौजूद लोग दौड़कर उनके पास बात करने पहुंचे। धोनी ने उन्हें कुछ जवाब नहीं दिया और बस इंस्टाग्राम चेक करने को कहा। अपने फैसले के बारे में माही ने बस इतने शब्द कहे- 'बस ऐसा लगा।' और इसके बाद वह सोमवार की नेट प्रैक्टिस के बारे में प्लानिंग करने में जुट गए। कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं।
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3kMruI1
No comments