Recent Posts

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, बॉक्सिंग डे टेस्ट @ मेलबर्न, दूसरा दिन LIVE अपडेट्स

मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज यानी रविवार को दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत की फिफ्टी पूरीभारतीय टीम के 50 रन 14.4 ओवर में पूरे। पुजारा ने जोश हेजलवुड की गेंद पर दौड़कर 3 रन पूरे किए और टीम का स्कोर एक विकेट पर 50 रन पहुंचाया। शुभमन गिल 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं। गिल और पुजारा उतरे पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी को उतरे। गिल 28 और पुजारा 7 रन बनाकर पहले दिन नाबाद लौटे थे। दिन का पहला ओवर पैट कमिंस कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी पहले ही दिन 195 रन पर सिमट गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए। भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने कुल 7 विकेट झटके। बुमराह ने जहां 56 रन देकर चार विकेट चटकाए तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे पेसर मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर दो विकेट झटके। की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं। विराट पैटरनिटी लीव पर स्वदेश रवाना हो गए हैं। भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।


from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/34KS3Hi

No comments