बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान डीन जोंस को दी गई श्रृद्धांजलि, शामिल हुआ परिवार
मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटर को उनके घरेलू मैदान एमसीजी पर श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर जोंस की पत्नी , बेटियां और ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर भी मौजूद थे। जोंस के परिवार और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बॉर्डर ने दूसरे टेस्ट के दौरान चाय ब्रेक पर विदाई में भी भाग लिया। बॉर्डर, जोंस की पत्नी जेन और बेटियां आगस्टा और फोबे ने की बाउंड्री से लंबा वॉक किया। उनके हाथ में जोंस की बैगी ग्रीन कैप, सनग्लास और कूकाबूरा बल्ला था। उन्होंने मैदान के ‘ग्रेट सदर्न स्टैंड’ छोर पर उनकी इन धरोहरों को रखा। बाद में दोनों टीमों के बारहवें खिलाड़ी के एल राहुल (भारत) और जेम्स पेटिंसन (ऑस्ट्रेलिया) ने इन चीजों को बाउंड्री से सटी एक सीट पर रखा। मैदान पर जमा 30000 दर्शकों ने तालियों के साथ इसका अभिवादन किया। जोंस का इस साल सितंबर में मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह की कमेंट्री के लिए वहां गए थे। जोंस के आखिरी कुछ घंटों में उनके साथ रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने फॉक्स स्पोटर्स से कहा, ‘यह उन्हें एकदम सही श्रृद्धांजलि थी। सभी उन्हें बहुत प्यार करते हैं।’
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3rsylK0
No comments