धोनी के कटे सिर का पोस्टर, अब हमारी बेटी के साथ हुआ अन्याय, वो 5 मौके जब बांग्लादेश ने पार की सारी हदें
क्रिकेट के मैदान पर अंपायर के फैसलों का सम्मान करने का कहा जाता है। अंपायर का फैसला आखिरी होता है। लेकिन तब क्या जब अंपायर भेदभाव करना शुरू कर दे। अपनी घरेलू टीम को फायदा पहुंचाने लगे। भारतीय महिला टीम के बांग्लादेश दौरे पर ऐसा ही हुआ है। दौरे पर कई बार अंपायर ने भारत के खिलाफ विवादित फैसले दिए। दौरे के आखिरी मैच में हरमनप्रीत कौर का गुस्सा फूट पड़ा। गलत आउट दिए जाने के बाद उन्होंने विकेट पर बल्ला मारा। अंपायर से भी खूब बहस की। भले ही हरमन ने जो किया वो क्रिकेट के नियम के अनुसार गलत है। लेकिन गलत तो अंपायर भी कर रहे थे, वो भी जान बूझकर। यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ हदें पार की हैं। ऐसा कई बार हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं।
from Cricket, क्रिकेट मैच लाइव, Live Cricket Score, Matches Schedule, Teams, Stats, Rankings https://ift.tt/Dj4Zo9m
from Cricket, क्रिकेट मैच लाइव, Live Cricket Score, Matches Schedule, Teams, Stats, Rankings https://ift.tt/Dj4Zo9m
No comments