5 अनकैप्ड खिलाड़ी जिनपर लग सकती है करोड़ों की बोली, कर्नाटक के सनसनी के लिए होगी मारामारी!
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल के 2023 सीजन के लिए 23 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। बेन स्टोक्स से लेकर मयंक अग्रवाल तक कई इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं, जिनपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। इन सब के बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल मैच तो नहीं खेला है लेकिन नीलामी में दिग्गजों से ज्यादा पैसा पा सकते हैं। इन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। हम आपको 5 ऐसे ही अनकैप्ड नामों के बारे में बताने जा रहे हैं।
from Cricket, क्रिकेट मैच लाइव, Live Cricket Score, Matches Schedule, Teams, Stats, Rankings https://ift.tt/71tLcNo
from Cricket, क्रिकेट मैच लाइव, Live Cricket Score, Matches Schedule, Teams, Stats, Rankings https://ift.tt/71tLcNo
No comments