Recent Posts

खुशखबरी: भारतीय क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, आज से शुरू हो रहे फाइनल टेस्ट से खतरा टला

मैनचेस्टरक्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है। मतलब इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जा सकता है। भारतीय टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद फाइनल टेस्ट में संशय के बादल मंडराने लगे थे। गांगुली के बयान से मची थी अफरा-तफरी BCCI मुखिया गांगुली ने कहा था कि पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को लेकर वह आशंकित है, उन्हें नहीं पता कि ये हो पाएगा या नहीं। गांगुली ने कोलकाता में किसी पुस्तक के विमोचन पर पहुंचे थे। इस दौरान एक सवाल के जवाब पर वह कहते हैं, 'इस समय हम नहीं जानते कि मैच हो पाएगा या नहीं। उम्मीद है कि मैच होगा।’ हालात भी चिंताजनक थेदरअसल, हेड कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सपोर्ट स्टाफ के योगेश परमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए, उन्होंने टीम के कई खिलाड़ियों को सेशन भी दिया था, जिसके चलते आनन-फानन में आज पहले ट्रेनिंग सेशन फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई। खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया गया, जिसके रिजल्ट पर ही मैच पर फैसला होता। परमार के पॉजिटिव आने से टीम के पास अब एक भी फिजियो नहीं है। मुख्य फिजियो नितिन पटेल आइसोलेशन पर हैं। अपने-अपने कमरों में खिलाड़ीप्लेयर्स में भी दहशत का माहौल था। सभी को अपने कमरों में रहने के लिए कहा गया। शास्त्री और पटेल के अलावा फिल्डिंग कोच आर श्रीधर और बोलिंग कोच अरुण भी लंदन में आइसोलेशन पर हैं। भारत ने ओवल में जब पांचवें दिन मैच जीता था तो केवल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम के साथ थे। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सभी सदस्यों का पूर्ण टीकाकरण हो रखा है। टेस्ट रद्द होने पर नहीं पड़ेगा WTC पर असरअगर मैच रद्द भी किया जाता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इस सीरीज को पांच मैचों के बजाए चार मैचों की माना जाएगा। आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, डब्ल्यूटीसी की प्रतिस्पर्धा की शर्तों के तहत, कोविड को गैर-अनुपालन के रूप में पहचाना जाता है। इसका टीम के खेलने में सक्षम होने पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव होना चाहिए। मैच को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है क्योंकि प्रत्येक मैच के लिए अंक दिए जाते हैं और सिस्टम जीते गए अंकों के प्रतिशत पर आधारित होता है। BCCI और ईसीबी के बीच हुई थी बैठकभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच पूरे मामले को लेकर एक मीटिंग भी हुई थी। पता चला है कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से फिजियो की सेवाएं मुहैया कराने के लिए कहा है। भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट और द ओवल में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला जीता था जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा मैच अपने नाम किया था।


from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3lcZ8aK

No comments