कोरोना संक्रमित साहा की बेटी ने स्केच बनाकर 'बाबा' को भेजा भावुक मेसेज
नई दिल्ली आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को हाल में कोरोना से संक्रमित पाया गया था। साहा इस समय आइसोलेशन में हैं। इस भारतीय विकेटकीपर को फैंस जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। साहा की हैदराबाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं राह। सनराइजर्स को सिर्फ एक मैच में जीत मिली और वह आठ टीमों की तालिका में सबसे निचले क्रम पर रही। मौजूदा आईपीएल में साहा को अधिकतर समय बेंच पर ही बैठना पड़ा। साहा की बीटिया ने अपने 'बाबा' के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है। इसके लिए बंगाल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज की बेटी मिया ने एक ड्राइंग तैयार की है जिसमें उन्होंने सुपरमैन बना रखी जो कोरोनावायरस से लड़ रहा है। साहा ने इस फोटो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ' इस समय यही मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया है। मिया अपनी दुआएं भेज रही है। मैं आप सबकों दुआओं और संदेशों के लिए धन्यवाद देता हूं। आप सबके प्रति आभार।' मिया का ये स्केच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये खिलाड़ी आईपीएल 2021 के बायो बबल में हुए संक्रमित इससे पहले कड़े बायो बबल में दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती व संदीप वॉरियर भी कोविड-19 पॉजिटव पाए गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी और बोलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी कोरोना से संक्रमित हैं। 2000 करोड़ से अधिक का नुकसान हो सकता है लीग के स्थगित होने से बीसीसीआई को प्रसारण और प्रायोजक राशि में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो सकता है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस सत्र को बीच में स्थगित करने से 2000 से 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। आईपीएल 2021 का समापन 30 मई को होना था इस 52 दिन चलने वाले 60 मैचों के टूर्नामेंट का समापन 30 मई को अहमदाबाद में होना था। हालांकि सिर्फ 24 दिन क्रिकेट खेला गया और इस दौरान 29 मैचों के आयोजन के बाद कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा।
from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3tnpSaP
No comments