Recent Posts

बुमराह ने पत्नी को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, साथी खिलाड़ी ने किया ट्रोल

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने गुरुवार को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर 'यॉर्कर स्पेशलिस्ट' बुमराह ने पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की। बुमराह ने कैप्शन में लिखा, ' जन्‍मदिन की शुभकामना उस व्‍यक्ति को, जो रोज मेरा दिल चुराती है। तुम मेरी हो। मैं तुमसे प्‍यार करता हूं।' इसके बाद आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले बुमराह के साथी न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (Jimmy Neesham) ने इस भारतीय पेसर को ट्रोल कर दिया। नीशम ने लिखा, 'लगा कि आप एक मिनट के लिए ट्रेंट बोल्‍ट (Trent Boult) की बात कर रहे हो।' बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इस बार आईपीएल में खेल रहे थे। 15 मार्च को की थी शादी बुमराह और टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन ने इस साल 15 मार्च को गोवा में एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की थी। शादी में एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए थे बुमराह शादी के लिए बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था। वह टी20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल घरेलू सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। शादी के बाद बुमराह ने आईपीएल में वापसी की थी। बोल्ट और बुमराह ने आईपीएल 2021 में कुल 14 विकेट चटकाए थे बोल्ट और बुमराह ने मौजूदा आईपील में अच्छी गेंदबाजी की थी। दोनों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई मैचों में मुंबई को जीत दिलाई थी। बोल्ट ने आईपीएल 2021 में 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 8 विकेट चटकाए वहीं बुमराह ने इतने ही मैचों में 6 विकेट लिए।


from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3uviQly

No comments