पृथ्वी साव के तेज थ्रो को देख डर गए पंत, खुद को बचाने के लिए किया कुछ ऐसा जिसे देख छूटी सबकी हंसी
नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के 29वें मैच में पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने नाबाद 69 वहीं युवा ओपनर पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) ने 22 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में पृथ्वी साव ने अपने एक थ्रो से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पंजाब किंग्स की पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल (Manyank Agarwal) ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद को डीप स्वॉयर लेग की ओर खेला। इसके बाद साव ने गेंद को उठाया और अजीब तरीके से थ्रो किया। गेंद दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सिर के उपर से आगे गिरी। इस दौरान पंत डर गए और खुद को बचाने के लिए दोनों हाथों को सिर के उपर रखकर नीचे बैठ गए। इसे देख साव के साथ साथ खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। दिल्ली फिर से टॉप पर पहुंची अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17. 4 ओवर में 3 विकेट पर जीत दर्ज कर ली। इस जीत से दिल्ली के 8 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पंत ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के अस्वस्थ होने के कारण उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल टीम की कमान संभाल रहे थे। पंजाब ने निकोलस पूरन की जगह डेविड मलान को भी अंतिम एकादश में शामिल किया था।
from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/33aasfo
No comments