Recent Posts

मुंबई शिफ्ट होगा आईपीएल, डबल हेडर बढ़ेंगे और शेड्यूल में होगा बड़ा बदलाव!

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के मैच फिलहाल दिल्ली और अहमदाबाद में खेले जा रहे हैं। इन दोनों शहरों में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल को मुंबई में शिफ्ट करने का विचार कर रही है। इसी सप्ताहंत ऐसा किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो आईपीएल के शेड्यूल में काफी बदलाव करना पड़ सकता है। इसका अर्थ है कि कई डबल हेडर बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही आईपीएल का फाइनल जो मई के आखिर में होना है वह भी जून के पहले सप्ताह तक जा सकता है। कैसे तैयार होगा बायो-बबल ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के लिए आईपीएल को मुंबई ले जाते समय बायो-बबल तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती है। इसमें आठों टीमों के लिए होटल तलाशने और स्टेडियम्स को तैयार करना शामिल है। अच्छी बात यह है कि जहां तक मैच फिटनेस की बात है मुंबई में मौजूद तीनों स्टेडियम- वानखेड़े, डीवाई पाटील और ब्राबोन - को अप्रैल में आईपीएल के पहले चरण के लिए इस्तेमाल किया गया था। एक ओर जहां वानखेड़े में जहां मैच खेले गए थे, वहीं मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स और बाकी दो अन्य मैदानों को ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था। तैयारियों में जुटा आईपीएल खबर है कि बीसीसीआई ने मुंबई में कई होटलों को फोन करके यह जानकारी जुटाई है कि क्या वे टीमों के लिए बायो-बबल तैयार करने के दिशा-निर्देशों का पालन करने में सक्षम हैं। ओरिजनल प्लान पर लौटी बीसीसीआई इसका अर्थ है कि बीसीसीआई अपने पुराने दो वैन्यू के प्लान पर लौट जाएगी। इसमें मुंबई को मुख्य आयोजन स्थल बनाया जाएगा। 7 मार्च को जारी किए गए आईपीएल शेड्यूल में छह मैदान- अहमदाबाद, बैंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई शामिल थे। चेन्नई और मुंबई में पहले चरण के मुकाबले हुए और अब दूसरे चरण के मैच अहमदाबाद और दिल्ली में खेले जा रहे हैं। यात्रा को लेकर संशय कायम आईपीएल के अगले चरण के मुकाबले बेंगलुरु और कोलकाता में अगले सप्ताह से होने तय हैं। हालांकि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर ने भारत को बुरी तरह प्रभावित किया है। यहां तक कि आईपीएल के बायो-बबल में भी केस सामनेआ रहे हैं। ऐसे में फ्रैंचाइजी, प्लेयर्स और यहां तक कि बीसीसीआई में कुछ अधिकारी भी यात्रा के दौरान होने वाले खतरों को लेकर आशंकित हैं। मुंबई में बेहतर हो रहे हैं हालात जब आईपीएल की शुरुआत हुई तब मुंबई की स्थिति बहुत खराब थी। लेकिन अब वहां हालात बेहतर नजर आ रहे हैं। मुंबई में सोमवार को 2662 मामले सामने आए जो 17 मार्च के बाद सबसे कम हैं। 4 अप्रैल को वहां 11163 केस आए थे जो महामारी के दौरान सबसे ज्यादा थे।


from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3nJ1IGq

No comments