Recent Posts

IPL वेन्यू लिस्ट में मोहाली नहीं, प्रीति जिंटा की टीम ने BCCI से पूछे सवाल, सीएम अमरिंदर भी हैरान

प्रत्युष राज, चंडीगढ़मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम को के आगामी सीजन के लिए मैच वेन्यू के तौर पर शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है और फ्रैंचाइजी अपने इस होम ग्राउंड पर खेलना चाहती है। पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा कि उनकी टीम मोहाली में अपने घरेलू मैच खेलना चाहती है। मेनन ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'अगर कोरोना के मामले इसका आधार है तो ऐसा हर जगह है बल्कि चंडीगढ़ और मोहाली में केस कम हैं। यह समझना मुश्किल है कि किस आधार पर दूसरे मैच वेन्यू (Potential Venues) को चुना गया है।' पढ़ें, बीसीसीआई ने दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नै को मैच वेन्यू के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है लेकिन बीसीसीआई को इस पर अंतिम फैसला लेना बाकी है। मोहाली में मंगलवार को कोरोना के 48 मामले सामने आए जबकि चंडीगढ़ में 67 केस आए। जानकारी के मुताबिक, पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी ने 26 फरवरी को बीसीसीआई को आधिकारिक पत्र लिखा है। फ्रैंचाइजी ने पूछा है कि किस आधार पर मोहाली को वेन्यू के तौर पर शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया। अभी तक बोर्ड की तरफ से उसे कोई जवाब नहीं मिला है। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने भी हैरानी जताई है कि मोहाली का नाम लिस्ट से कैसे बाहर रखा गया। उन्होंने साथ ही आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार तमाम सुविधाएं और खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी। आईपीएल के अगले सीजन का आयोजन इस साल अप्रैल-मई में होना है लेकिन अभी तक शेड्यूल नहीं आया है। पंजाब फ्रैंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि कुछ टीमों को अपने घरेलू मैदान का फायदा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, 'हम इससे निराश हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि फैंस भी जरूर नाखुश होंगे।'


from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/2MKuA3c

No comments