Recent Posts

इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया LIVE: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, 5 रन बनाकर आउट हुए डेविड वॉर्नर

सिडनीभारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया बॉलिंग करेगी। इस टेस्ट मैच से ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए विल पुकोवस्की डेब्यू करने जा रहे हैं। एडिलेड में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने आए डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। 3 ओवर में बॉलिंग कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर वॉर्नर 5 रन के निजी स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट हो गए। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्टोरी मात्र 6 रन था। भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में पांच गेंदबाजों को खेलाने का ही फैसला किया है। नवदीप सैनी एससीजी में अपना टेस्ट पदापर्ण करेंगे। उन्हें उमेश यादव के स्थान पर टीम में लाया गया है जो दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। टीम में रोहित की मयंक की जगह वापसी हुई है। मैच से ठीक पहले हुआ विवादभारतीय टीम हालांकि विवादों में रही है, क्योंकि उसके पांच खिलाड़ियों पर कथित तौर पर बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स तोड़ने का आरोप था। भारत के पांच खिलाड़ियों का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर जांच बैठा दी थी। भारतीय टीम ने इन पांच से चार खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना है। टीमें...भारतीय टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी। ऑस्ट्रेलिया (संभावित) : टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, नाथन लॉयन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।


from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2MGCnyA

No comments