Recent Posts

शतक से चूकने पर अजहर अली निराश, बोले- NZ में पहली सेंचुरी का था इंतजार

क्राइस्टचर्चपाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक से चूक गए। उन्होंंने मैच के पहले दिन रविवार को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के बाद 93 रन बनाए। अजहर ने शतक से चूकने पर निराशा जाहिर की है। महज सात रन से टेस्ट करियर का 18वां शतक पूरा करने से चूकने वाले अजहर ने कहा कि वह सेंचुरी लगाना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड में मैंने अब तब शतकीय पारी नहीं खेली है लेकिन यह मेरी बेहतर पारियों में से एक थी क्योंकि गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां बेहतर थी और वहां बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था।’ अजहर ने 172 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। देखें, पाकिस्तान के लिए 83वां टेस्ट खेल रहे इस पूर्व कप्तान ने कहा कि यह देखना सुखद था कि उनकी टीम ने बढ़िया और सकारात्मक क्रिकेट खेला। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि हमने अच्छा स्कोर किया है क्योंकि पिच अब भी गेंदबाजों के लिए बेहतर है।’ अजहर ने नियमित कप्तान बाबर आजम की जगह टीम का नेतृत्व कर रहे रिजवान की बल्लेबाजी के साथ निचले क्रम में बल्ले से योगदान के लिए फहीम अशरफ और डेब्यू कर रहे जफर गौहर की तारीफ की। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहली पारी में 297 रन ही बनाने दिए। काइल जैमीसन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके।


from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/38UDmCN

No comments