सिडनी टेस्ट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच, देखिए LIVE अपडेट्स
सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज यानी शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल जारी है। स्टीव स्मिथ ने जड़ा 27वां टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा किया। उन्होंने नवदीप सैनी के पारी के 98वें ओवर की अंतिम गेंद पर दौड़कर 3 रन पूरे किए और निजी स्कोर 103 रन पहुंचाया। उन्होंने 201 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की, जिनके नाम भी टेस्ट में अभी 27 शतक हैं। पैट कमिंस को जडेजा ने किया बोल्ड रविंद्र जडेजा ने पैट कमिंस को खाता भी नहीं खोलने दिया और पारी के 95वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट 278 के टीम स्कोर पर गिरा। नए बल्लेबाज- मिशेल स्टार्क बुमराह ने टिम पेन को बोल्ड किया लंच के बाद पेसर जसप्रीत बुमराह ने कप्तान टिम पेन (1) को बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 255 के टीम स्कोर पर गिरा। नए बल्लेबाज- पैट कमिंस लंच ब्रेक- ऑस्ट्रेलिया 249/5 जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला विकेट कैमरन ग्रीन (0) के तौर पर लिया। उन्होंने पारी के 85वें ओवर की 5वीं गेंद पर ग्रीन को lbw आउट किया। इसके तुरंत बाद लंच के लिए खिलाड़ी पविलियन लौट गए, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 249 रन था। जडेजा ने फिरकी मं फंसाया, शतक से चूके लाबुशेनबारिश के कुछ देर बाद शुरू हुए मैच में रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को दूसरे दिन पहली सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्टोरी दो विकेट खो कर 206 रन था। लाबुशेन और स्मिथ तेजी से रन बनाने की कोशिश में थे। इस बीच कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गेंद जडेजा को थमाई। रविंद्र जडेजा ने कप्तान को निराश नहीं किया। टीम के 70.5ओवर में जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर वापस पविलियन भेज दिया। लाबुशेन शतक से चूक गए और 91 रन बनाकर पविलियन लौटे। उन्होंने 196 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। लाबुशेन के बाद बैटिंग करने आए मैथ्यू वेड भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। जडेजा ने मैथ्यू वेड को 13 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। वेड जडेजा की गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में बुमराह के हाथों कैच आउट हो गए। तब तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए। अभी पिच पर स्मिथ और कैमरन ग्रीन मौजूद हैं। दूसरे दिन मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाई मार्नस लाबुशेन और स्मिथ ने संभलकर खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 66 ओवर में 188 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। तभी बारिश होना शुरू हो गई। जिसके चलते मैच को रोक दिया गया है। पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया 166/2 टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा बाधित पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 166 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए ओपनर विल पुकोवस्की (62) और मार्नस लाबुशेन (67*) ने अर्धशतक जड़े। लाबुशेन के साथ स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर (5) को पविलियन भेजा जबकि नवदीप सैनी ने पुकोवस्की को lbw आउट किया।
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/38r9vCZ
No comments