Recent Posts

गांगुली के आगे के इलाज पर डॉक्टर करेंगे परिवार के सदस्यों से बात

कोलकाता टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और आगे के उपचार के लिए उनके परिवार के सदस्यों से बात की जाएगी। दिल का ‘हल्का’ दौरा पड़ने के बाद गांगुली को अस्पताल में भर्ती किया गया था। गांगुली के हृदय की तीन धमनियों में शनिवार को अवरोध पाया गया था, जिसके बाद एक में स्टेंट लगाया गया था। गांगुली जिस निजी अस्पताल में भर्ती हैं, वहां से रविवार देर रात बुलेटिन जारी किया गया। पढ़ें, बुलेटिन के अनुसार, गांगुली ने रात दस बजे खाना खाया। मेडिकल बोर्ड के 9 सदस्य आज यानी सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे सौरभ गांगुली के आगे के इलाज पर परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं। बयान के मुताबिक, गांगुली डॉक्टरों की निगरानी में है और समय-समय पर उपयुक्त इलाज किया जा रहा है। गांगुली की कोरोनरी एंजियोग्राफी रविवार दोपहर तीन बजे की गई और उनकी इकोकार्डियोग्राफी सोमवार फिर की जाएगी. इसमें बताया गया है कि गांगुली का रक्तचाप 110/80 है और उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 98 फीसदी है। रविवार को प्रधानमंत्री ने भी गांगुली का हालचाल जाना। पीएम मोदी ने इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी डोना गांगुली से बातचीत की। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं। गांगुली के बेहतर स्वास्थ्य के लिए देशभर में उनके फैंस दुआएं भी मांग रहे हैं।


from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3ofuqy4

No comments