सिडनी टेस्ट: रहाणे के लिए जाफर का 'सीक्रेट मेसेज', आप कर पाएंगे डीकोड?
नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज (India-Australia Test Series) का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने कार्यवाहक कप्तान के लिए फिर से एक बार 'सीक्रेट मेसेज' शेयर किया है। चार मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रोफी (Border Gavaskar Trophy) में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं। जाफर ने जो मेसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसे डीकोड करना थोड़ा मुश्किल है। पढ़ें, ट्विटर पर यूजर्स इस मेसेज को डीकोड करने में काफी मेहनत कर रहे हैं और अलग-अलग नाम बनकर सामने आ रहे हैं। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच जाफर ने अंग्रेजी में यह मेसेज लिखा, जिसके हिंदी मायने हैं, 'आज मैंने झील के किनारे अच्छी फिल्टर कॉफी ली। यह शानदार है कि मछली पानी के अंदर सांस ले सकती है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं डोम्बिवली में चे ग्वेरा के पोट्रेट के पास से किसी पुराने साथी से टकराने से पहले गुजरा, जिसके पास बोरीवली में एक रेस्तरां है। सिडनी टेस्ट के लिए गुड लक...' इस पर लोग अलग-अलग जवाब दे रहे हैं। कोई चेतेश्वर पुजारा (मेसेज में लिखा Che Guevera) को टीम में लेने की बात कर रहा है तो कुछ इसे रविचंद्रन अश्विन से जोड़ रहा है। कुछ लोग इसे कॉफी के लिए राहुल से जोड़ रहे हैं लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। इसी के चलते वह अब शेष दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। झील किनारे फिल्टर कॉफी को लेकर लोग कुछ लोग राहुल से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोग अश्विन से। वहीं, कुछ इसे मयंक अग्रवाल से भी जोड़ रहे हैं।
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2MB0K0z
No comments