जब रवि शास्त्री ने सिडनी में वॉर्न को जमकर धुना, लेग स्पिनर ने किया याद

ब्रिसबेन दुनिया के महानतम स्पिनर्स में गिने जाते हैं। उनकी फिरकी का जादू दुनियाभर में बोला। हालांकि वॉर्न के टेस्ट करियर की शुरुआत बहुत यादगार नहीं रही थी। इस मैच में वॉर्न कोई करिश्मा नहीं कर पाए थे। वॉर्न ने सिर्फ एक ही विकेट ही लिया था। वॉर्न ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावसकर सीरीज के चौथे मैच में कॉमेंट्री के दौरान उस मैच को याद किया। वॉर्न ने उस मैच में 45 ओवर गेंदबाजी की थी और 150 रन देकर एक विकेट हासिल किया था । वॉर्न ने कहा कि उस मैच में उन्होंने रवि शास्त्री का कैच तब छोड़ा था जब वह 60 के करीब रन बना चुके थे लेकिन इसके बाद उन्होंने मेरी गेंद पर काफी करारे प्रहार किए। वॉर्न ने कहा, 'मैंने पहले मैच में 40 से ऊपर गेंदबाजी की। रवि शास्त्री 66 पर थे जब मैंने उनका कैच छोड़ा और उसके बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का ऐसा कोई कोना नहीं था जहां उन्होंने मेरी गेंद को न मारा हो।' वॉर्न ने भारत के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। साल 2-6 जनवरी 1992 के बीच खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड बून के शतक की मदद से 313 रन बनाए थे। इसके जवाब में रवि शास्त्री के 206 और सचिन तेंडुलकर के नाबाद 148 रन की मदद से भारत ने 483 रन का विशाल स्कोर बनाया था। अपना पहला मैच खेल रहे वॉर्न के लिए यह मैच भुला देने वाला ही रहा। उन्होंने हालांकि शास्त्री के रूप में अपन इकलौता विकेट लिया लेकिन इससे पहले उनकी गेंदबाजी पर जमकर प्रहार किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। यह मैच ड्रॉ रहा था।
from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3nRSNkk
No comments