Recent Posts

ओपनिंग या नंबर-5 ? रोहित को लेकर टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ा सवाल

गौरव गुप्ता, मुंबईटीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में खेलने को तैयार हैं। वह टीम से जुड़ गए हैं, जिसका एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। अब सवाल यह है कि क्या वह ओपनिंग करेंगे या नंबर-5 पर बल्लेबाजी को उतरेंगे। रोहित बुधवार को टीम इंडिया से जुड़ गए। हालांकि वह पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे लेकिन 14 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में रहे। जब रोहित टीम के दूसरे साथियों से मिले, तो सभी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हेड कोच रवि शास्त्री ने पूछा, 'क्वारंटीन कैसा रहा, मेरे दोस्त? आप तो और युवा लग रहे हैं।' पढ़ें, साल 2021 के पहले दिन उन्हें एक और खुशखबरी मिली कि मौजूदा टेस्ट सीरीज में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है। वह सीरीज के शेष दोनों टेस्ट मैचों में टीम की उप-कप्तानी संभालेंगे। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर साल 2019 में शुरुआत की, जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन शतकों की मदद से 529 रन बनाए। उस सीरीज में उन्होंने 212 रन की उम्दा दोहरी शतकीय पारी भी खेली थी। सीमित ओवरों के क्रिकेट में तो वह दुनिया के बेस्ट ओपनरों में गिने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही है। ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच काफी अहम है, जब रोहित टीम से जुड़े हैं। तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से शुरू होगा। 33 साल के रोहित ने विदेशी सरजमीं पर अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 816 रन बनाए हैं, जिसमें उनका ऐवरेज 26.32 का है। उनका टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल औसत 46.54 का है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें कुल 279 रन बनाए और सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 63 रन है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। वह एशिया के बाहर टेस्ट में अभी तक ओपनिंग नहीं कर सके हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह गेंदबाजों के मुफीद परिस्थितियों में किस तरह टेस्ट ओपनर बेहतर साबित होंगे। यह भी सवाल है कि वह मयंक अग्रवाल की जगह लेंगे या नंबर-5 पर हनुमा विहारी की जगह बल्लेबाजी करेंगे। मयंक ने 2 टेस्ट मैचों में 7.75 के औसत से जहां 31 रन बनाए हैं, जबकि हनुमा ने 15 ही रन बनाए हैं। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर सरनदीप सिंह भी उस सिलेक्शन पैनल का हिस्सा थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम को चुना। सरनदीप ने कहा, 'रोहित ने सभी फॉर्मेट में अब तक सलामी बल्लेबाज के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आप उनको अचानक से इस तरह नंबर-5 पर उतारने को नहीं कह सकते। यह टीम प्रबंधन की सोच को दिखाता है।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर मयंक को बाहर रखा जाता है तो क्या उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका देंगे? वह ओपनर के तौर पर पहली पसंद हैं।' पढ़ें, पूर्व भारतीय पेसर अजीत अगरकर ने कहा, 'वह विदेश में ओपनर के तौर पर नहीं खेल पाए हैं, इसलिए वह ओपनर के तौर पर पहली पसंद रहेंगे। केवल फिटनेस के कारण वह टीम में नहीं थे। यदि आप ओपनर के तौर पर पहली पसंद थे, तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें मौका नहीं मिलेगा। अभी काफी वक्त है कि आप तीसरे टेस्ट से पहले फॉर्म में वापसी कर लें।' सरनदीप ने आगे कहा, 'मिडिल ऑर्डर में अभी जगह नहीं है, यही वजह है कि लोकेश राहुल को मौका नहीं मिल पाया है। विहारी ने अभी तक कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए उन्हें खुद को साबित करने के लिए पूरी सीरीज में मौका देने की जरूरत है। वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं।' पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोकेश राहुल को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। रोहित को हनुमा विहारी की जगह नंबर-5 पर उतरना चाहिए, जहां उनके लिए चीजें थोड़ी आसान रहेंगी। अगर रोहित चल जाते हैं तो एक बड़ा स्कोर करेंगे।'


from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/38SQB6T

No comments