17-18 का बताते हैं, 27-28 साल के होते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज, आसिफ के आरोप
नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व पेसर ने अपने देश के तेज गेंदबाजों पर उम्र के मामले में हेराफेरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हेराफेरी कर अपनी असली उम्र को छिपाते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि जो गेंदबाज खुद को 17-18 साल का बताते हैं, वे असलियत में 27-28 साल के होते हैं। पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट, 38 वनडे और 11 टी20 इंटरनैशनल खेल चुके आसिफ ने कहा, 'ये काफी उम्र के हैं। कागज पर 17-18 साल लिखा होता है, लेकिन ये असल में 27-28 साल के हैं। इनके शरीर में 20-25 ओवर डालने के लिए ज्यादा लचीलापन नहीं है।' देखें, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के साथ यूट्यूब शो के दौरान आसिफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि 5-6 साल हो चुके हैं कि किसी तेज गेंदबाज ने किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हों। हम न्यूजीलैंड जैसी पिचों को देखकर लार टपकाते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'वे यह भी नहीं जानते कि कैसे अपने शरीर को गेंदबाजी के दौरान झुकाना है, 5-6 ओवर का स्पेल डालने के बाद फील्ड पर सीधे खड़े नहीं हो पाते हैं।' पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 101 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। आसिफ ने कहा, 'मौजूदा दौर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के पास जरूरी कंट्रोल नजर नहीं आता है। करीब 5-6 साल हो चुके हैं लेकिन किसी एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने टेस्ट मैच में 10 विकेट नहीं लिए। 38 साल के आसिफ ने कहा, 'एक पेसर के तौर पर गेंद को छोड़ने का कोई भी सवाल पैदा नहीं होता। मैं कभी भी पांच विकेट लिए बिना गेंद नहीं छोड़ता था। इन युवा खिलाड़ियों के पास जरूरी ज्ञान नहीं है। यह नहीं जानते हैं कि बल्लेबाज को कैसे फ्रंट फुट पर रखना है, उनको कैसे रन नहीं लेने देना है और अलग-अलग विकेट पर किस तरह गेंदबाजी करनी है। जब वह विकेट पर गेंदबाजी करते हैं, तो गेंद लेग साइड की तरफ जाती है। उनके पास कंट्रोल नहीं है।' आसिफ ने अपने करियर में 23 टेस्ट में कुल 106 विकेट लिए जिसमें 7 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट अपने नाम किए। वनडे में उन्होंने 38 मैचों में 46 और टीम इंटरनैशनल करियर में कुल 13 विकेट झटके।
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/386eF7b
No comments