Recent Posts

अब कभी नहीं सुनाई देगी क्रिकेट की वो करिश्माई आवाज, रॉबिन जैकमैन का हुआ निधन

लंदनइंग्लैंड के लिए चार टेस्ट और 15 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके पूर्व क्रिकेटर रॉबिन जैकमैन का निधन हो गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यह जानकारी दी। वह 75 वर्ष के थे। भारत के हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मे जैकमैन ने 1966 से 1982 के बीच 399 प्रथम श्रेणी मैचों में 1402 विकेट लिए। संन्यास के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में कॉमेंटेटर बन गए थे। जैक वही कॉमेंटेटर हैं, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के एक मैच में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सचिन तेंडुलकर से बात करते हुए कहा था- थैंक यू सचिन... आपने हमें एक अच्छी बैटिंग देखने का मौका दिया। जिस अंदाज में आप खेले ऐसा मैंने कभी नहीं देखा। शोएब पर लगाए गए उस ऐतिहासिक सिक्स के दौरान की गई जैक की कॉमेंट्री आज भी उनके चाहने वालों के जेहन में जिंदा है। मास्टर ब्लास्टर ने 75 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का की मदद से 98 रनों की धांसू पारी खेलते हुए पाकिस्तान के 273 रनों के स्कोर को बौना कर दिया था। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता था। आईसीसी ने जारी बयान में कहा ,‘हम महान कॉमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन के निधन से दुखी हैं। उनका 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति क्रिकेट जगत की संवेदनाएं।’


from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3mPNilU

No comments