Recent Posts

बॉक्सिंग डे टेस्ट: टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे कप्तान तो गिल करेंगे डेब्यू, ये भी बदलाव

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। उम्मीद के मुताबित अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिलेगा। गिल को ओपनर के तौर पर पृथ्वी साव की जगह टीम में लाया गया है, जबकि मोहम्मद सिराज चोटिल मोहम्मद शमी का स्थान ले रहे हैं। बाहर- विराट कोहली, मोहम्मद शमी, पृथ्वी साव और ऋद्धिमान साहा टीम में- शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद से उसे आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। उम्मीद की जा रही थी कि जब बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान होगा तो उसमें बड़े बदलाव दिखेंगे। ऐसा हुआ भी है। नियमित कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद शमी के अलावा दो और बदलाव हुए हैं। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फेल रहने वाले युवा ओपनर पृथ्वी साव और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को बाहर रखा गया है। शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करेंगे तो ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी हुई है। हनुमा विहारी को हालांकि प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा गया है। केएल राहुल को अभी इंतजार करना होगा। उन्हें मौका नहीं मिला है। टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/34ZPzoH

No comments