Recent Posts

अगर जडेजा न होते तो शुभमन गिल की यह गलती पड़ जाती भारत को भारी, देखें वीडियो

मेलबर्नमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आज से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की है। अब तक उसने 124 रनों पर 4 विकेट झटक लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्‍स (0), मैथ्यू वेड (30), स्टीव स्मिथ (0) और ट्रैविस हेड (38) के विकेट गंवाए हैं। इस मैच में आर. अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने अब तक कमाल की बोलिंग की है। हालांकि, टीम इंडिया के फील्डरों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया है। अश्विन ने आते ही कमाल किया और अपने दूसरे तथा पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वेड को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। वेड का कैच ने लिया। यह कैच बहुत ही खतरनाक तरीके से जड्डू ने लपका। दरअसल, उनके अलावा गेंद पर शुभमन गिल भी झपटे थे और दोनों में टकरा भी गए थे, लेकिन तेज तर्रार जडेजा ने बहुत ही सफाई से कैच कर लिया। जब हवा में गेंद थी तो सभी की सांसें रुक गई होंगी कि कहीं गेंद लपकने के चक्कर में दोनों आपस में भी भिड़ न जाएं और एक मौका भारत के हाथ से निकल जाए। खैर, वेड ने 39 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया का यह विकेट 35 के कुल योग पर गिरा। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने मैथ्यू वेड (30) और जो बर्न्‍स आए लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पैर नहीं जमाने दिया और पारी के पाचंवें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले बर्न्‍स यहां 10 गेंदों का सामना करने के बाद खाता भी नहीं खोल सके। दूसरे छोर पर वेड खुलकर रन बना रहे थे। उनके इरादे खतरनाक दिख रहे थे। बुमराह तो प्रभावशाली दिख रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर उमेश यादव दबाव नहीं बना पा रहे थे। बता दें कि चार मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है। उसे एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार मिली थी। भारत चार बदलावों के साथ खेल रहा है जबकि आस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।


from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3hfA4ha

No comments