पॉन्टिंग और वॉन के बाद इस दिग्गज ने क्यों बोला, कंगारुओं को हराना भारत के बस की बात नहीं
मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बाद पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा कि एडिलेड में खेले गए डे-नाइट मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल होगा। हैडिन ने कहा कि भारतीय टीम के पास पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने का शानदार मौका था। टीम हालांकि दूसरी पारी में अपने न्यूनतम 36 रन पर आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच अपने नाम कर बॉर्डर-गावसकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। हैडिन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वे इस हार से उबर पाएंगे।’ ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट खेलने वाले इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि एडिलेड में ऐसे हालात थे जिसमें भारतीय गेंदबाजों के मदद मिल रही थी। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि टेस्ट मैच में जीतने का उनके पास एकमात्र मौका एडिलेड मे था। मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों की यहां की परिस्थितियां रास आ रही थी। मुझे नहीं लगता कि अब वे वापसी कर पाएंगें।’ उन्होंने कहा, ‘आपको ब्रिसबेन में एक टेस्ट खेलना है जहां ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल होता है। अगले दो टेस्ट मैचों में विकेट से हालांकि भारतीय टीम को मदद मिलेगी लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सकेंगे।’ भारतीय टीम ने 2018-19 में शानदार गेंदबाजी आक्रमण के दम पर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर इतिहास रचा था लेकिन टीम इस बार अनुभवी इशांत शर्मा के बिना दौरे पर गई है। मोहम्मद शमी भी पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद सीरीज से हट गए हैं। हैडिन ने कहा, ‘पिछली बार भारतीय टीम के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण था। शमी के चोटिल होने के बाद उनका स्थान भरने के लिए उनके पास विकल्प नहीं है।’ भारत 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3auarYB
No comments