Australia vs India: ऐडिलेड की हार के बाद टीम ने वापसी का जो जज्बा दिखाया वह काबिले तारीफ: अजिंक्य रहाणे
मेलबर्न मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत की जीत में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाया। रहाणे को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। रहाणे ने जीत के बाद कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐडिलेड की हार के बाद टीम ने जो खेल दिखाया उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। भारत को ऐडिलेड में करारी हार मिली थी। टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन यहां उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर हिसाब बराबर कर लिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाज उमेश यादव के बिना ही खेली। यादव चोट लगने की वजह से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए। रहाणे ने कहा कि जिस तरह यादव के बिना टीम ने जज्बा दिखाया वह काबिले तारीफ है। जडेजा की तारीफ रहाणे ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम एक ऑलराउंडर चाहते थे और जडेजा ने वह भूमिका शानदार तरीके से निभाई। उन्होंने अपनी और जडेजा की उस शतकीय साझेदारी को मैच के लिहाज से काफी अहम बताया। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत बढ़त बनाने में मदद की। गिल के खेल से प्रभावित युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए रहाणे ने कहा कि उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हम सब जानते हैं कि उनका फर्स्ट क्लास करियर बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने दिखाया कि वह इस स्तर पर भी शॉट खेल सकते हैं। इसके साथ ही रहाणे ने सिराज की गेंदबाजी में दिखाए गए अनुशासन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अपना पहला मैच खेलते समय जिस तरह की बोलिंग सिराज ने की वह काफी मुश्किल होता है। इसका श्रेय उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को दिया। उन्होंने कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चार-पांच साल बिताने के बाद जब कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आता है तो उसे मालूम होता है कि आखिर किन परिस्थितियों कैसा खेल दिखाना है। उमेश यादव की चोट और रोहित की वापसी उमेश यादव की चोट पर उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ उन पर नजर बनाए हुए हैं। सब कुछ जांचने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।' ऑस्ट्रेलिया में क्वॉरनटीन में समय बिता रहे रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। रहाणे ने कहा कि वह रोहित की टीम में वापसी को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कल ही उन्होंने रोहित से बात की है और वह भी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3mW4GW3
No comments