Australia vs India: भारत ने किया हिसाब बराबर, सीरीज 1-1 से बराबर
मेलबर्न भारत ने मेलबर्न में ऐडिलेड का बदला ले लिया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में चौथे दिन भारत को 70 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रन पर सिमट गई थी। ऐडिलेड में दिन-रात के टेस्ट मैच में भारत को करारी हार मिली थी। दूसरी पारी में टीम सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी। विराट कोहली उस मैच के बाद स्वदेश लौट गए थे। शेन वॉर्न और माइकल वॉन जैसे दिग्गज भारत की करारी हार की भविष्यवाणी कर रहे थे। भारत पर दबाव था लेकिन टीम इस दबाव से निकली। अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी का दारोमदार संभाला। रणनीति बनाई जो काम कर गई। इसके बाद जो हुआ वह इतिहास रहा। मेलबर्न में भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को ऐसा पंच मारा कि सीरीज बराबरी पर पहुंच गई। चौथे दिन भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की। फिर फेल हुए अग्रवाल-पुजारा मयंक अग्रवाल की खराब फॉर्म जारी रही। वह सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर टिम पेन को कैच दे बैठे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन और रहाणे ने जीत दिलाई डेब्यू कर रहे शुभमन गिल ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर भारत को मुश्किल से निकाला। भारत के दो विकेट सिर्फ 19 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद दोनों ने टीम को जीत दिला दी। इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेजबान आस्टे्रलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेट दी। भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी। ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी। तीसरे दिन स्टम्प्स तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। ग्रीन शानदार पारी खेलने के बाद 45 के निजी योग पर आउट हुए जबकि कमिंस ने 22 रन बनाए। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। मिशेल स्टार्क 14 रनों पर नाबाद लौटे जबकि नेथन लायन ने तीन रन बनाए। जोस हेजलवुड को रविचंद्रन अश्विन ने 10 के निजी योग पर बोल्ड किया। इसी के साथ लंच ब्रेक की भी घोषणा हुई। भारत की ओर से सिराज ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव, जो अब चोटिल हैं को एक सफलता मिली।
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3pu1vXp
No comments