AUS vs IND: ईशांत शर्मा ने क्यों कहा- अजिंक्य रहाणे गेंदबाजों के कप्तान हैं
नई दिल्लीभारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का कहना है कि कार्यवाहक कप्तान गेंदबाजों के कप्तान हैं और अपने शांत स्वभाव और खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैचों में अच्छी कप्तानी करेंगे। नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटने के कारण रहाणे बाकी तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे। बाजू में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर ईशांत ने कहा, ‘वह काफी चुप रहते हैं और आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं। मैं जरूर कहूंगा कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब भी हमने साथ खेला है और विराट मैदान पर नहीं हैं तो वह मुझसे पूछते हैं कि कैसी फील्ड चाहिए। कब गेंदबाजी करना चाहते हो वगैरह।’ उन्होंने कहा, ‘वह कभी आदेश नहीं देते। उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उसे टीम से क्या चाहिए।’ कोहली की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट जीते हैं। ईशांत ने कहा, ‘आपको उनकी कप्तानी से पता चल जाएगा कि वह कैसा इंसान हैं। वह काफी शांत और स्थिर हैं। ऐसा नहीं है कि वह मजाकिया नहीं हैं। वह हमारे साथ काफी मजाक मस्ती करते हैं। वह दबाव के क्षणों में शांत रहते हैं। उनके साथ तनाव नहीं रहता और वह गेंदबाजों से बखूबी संवाद करते हैं।’ विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा, ‘अगर कोई साझेदारी बन रही है और फील्डरों के करने के लिए कुछ नहीं है तो ऐसे में एक खिलाड़ी की ऊर्जा सारा परिदृश्य बदल देती है। विराट ऐसी ऊर्जा का स्रोत हैं। उनकी ऊर्जा का कोई मुकाबला नहीं है।’
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3aEUKhh
No comments