4 साल, 51 पारियां- पहली बार जीरो पर आउट हुए स्टीव स्मिथ
मेलबर्न स्टीव स्मिथ की गिनती दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों में होती है। उनका रेकॉर्ड शानदार है और विपक्षी टीम उनके खिलाफ खास रणनीति बनाती है। लेकिन हाल के कुछ समय से उनका बल्ला कुछ ज्यादा ही रूठा हुआ है। मेलबर्न में भी ऐसा ही देखने को मिला। रविचंद्रन अश्विन की गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में वह लेग स्लिप पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट हो गए। स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए। सीरीज में दूसरी बार अश्विन ने स्मिथ को अपना शिकार बनाया। स्मिथ का बल्ला उनसे रूठे हुए साल से ऊपर का वक्त हो चला है। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट, जिनमें उन्होंने 211 और 83 रन की पारी खेली थी, स्मिथ काफी खराब फॉर्म में हैं। 4 सितंबर 2019 से खेले गए इस मैच के बाद से स्मिथ एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। स्मिथ के करियर रेकॉर्ड की बात करें तो अपना 75 टेस्ट मैच खेल रहे इस बल्लेबाज ने 134 पारियों में 7229 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 61.78 का रहा है। उन्होंने 26 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। बीते साल एशेज के दौरान वह शानदार फॉर्म में थे। उस सीरीज में उन्होंने 774 रन बनाए थे। हालांकि उसके बाद से वह अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हैं। एशेज के बाद खेले गए सात मैचों में स्मिथ 10 पारियों में सिर्फ दो बार 50 के पार गए हैं। इन सात मैचो में उनका औसत 28.44 का हो जाता है। इन पारियों में उन्होंने 256 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 85 का रहा है। सात साल में पहली बार स्मिथ मेलबर्न पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खाता खोले बिना आउट हुए। इससे पहले यहां खेले गए छह मैचों में उन्होंने चार शतक लगाए हैं। 2016 में पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद यह पहली बार है कि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया में खाता भी नहीं खोल पाए। इस बीच उन्होंने 51 पारियां खेलीं।
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3mPCmVo
No comments