Recent Posts

गंभीर की सलाह, विराट नहीं तो अब नंबर-4 पर उतरें रहाणे, 5 गेंदबाजों को दें मौका

नई दिल्लीपूर्व धुरंधर ओपनर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहिए। उन्होंने साथ ही सलाह दी कि कार्यवाहक कप्तान को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। भारतीय टीम को चार मैचों की इस सीरीज के पहले टेस्ट में तीन दिनों के अंदर आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। एडिलेड में पिंक बॉल से खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया टेस्ट के अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद अब रहाणे अगुआई करेंगे। पढ़ें, गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘मैं रहाणे को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना चाहूंगा। वह अभी कप्तान हैं तो उन्हें आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना होगा। ऐसे में रहाणे को विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर खेलना चाहिए।’ दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने (26 दिसंबर से मेलबर्न में) में लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को प्लेइंग-XI में शामिल करने की वकालत की। उन्होंने कहा, ‘राहुल को पांचवें जबकि पंत को छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना चाहिए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नंबर आएगा। मैं चाहता हूं कि टीम में पांच गेंदबाज रहें।’ उन्होंने पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को मौका देने का समर्थन करते हुए कहा, ‘मैं चाहता था कि पहले टेस्ट में साव खेलें क्योकि अगर किसी खिलाड़ी ने चार टेस्ट मैच में एक शतक लगाया और दो अर्धशतक लगाए तो आप उससे सीरीज शुरु करना चाहेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड में मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतक लगाया था। इसमें हालांकि कोई शक नहीं कि वह लय में नहीं है। उनका आत्मविश्वास भी डगमगा गया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करें और पुजारा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आएं।’


from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/37JNezC

No comments