भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वां टेस्ट, 2001 से टीम इंडिया का दबदबा
मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावसकर सीरीज 2020-21 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच में यह 100वां टेस्ट मैच है। पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट की दुनिया में इन दोनो टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों पर सबकी नजर होती है। लोग इन्हें काफी उत्सुकता से देखते हैं। इनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। आज से खेला जा रहा मैच इन दोनों के बीच 100वां टेस्ट मैच है और साथ ही ऑस्ट्रेलिया में इनके बीच यह 50वां मुकाबला है। अभी तक हुए मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी अभी तक हुए 99वे मुकाबलों पर नजर डालें तो भारत ने 28 और और ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं। 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक मैच टाई भी हुआ है। घरेलू मैदानों पर दमदार आंकड़े इन आंकड़ों को देखकर यह भी साफ नजर आता है कि घरेलू मैदानों पर दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी बेहतर हो जाता है। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों टीमों के बीच हुए 49 मुकाबलों में से 30 जीते हैं और भारत को सात में जीत मिली है। 12 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारत में हुए 50 मुकाबलों में से भारत ने 21 और ऑस्ट्रेलिया ने 13 जीते हैं। 15 मैच ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच टाई रहा है। 73 साल पहले हुआ पहला मैच, भारत को 12 साल बाद मिली पहली जीत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा 73 साल पहले शुरू हुई। दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 28 नवंबर 1947 से खेला गया। यह मैच ब्रिसबेन में हुआ। भारत को इस मैच में पारी और 226 रन से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को पांच मैचों की इस सीरीज में 0-4 से हार का सामना करा पड़ा था। विजय हजारे और वीनू माकंड ने शतक लगाए थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत 1959 में कानपुर में हासिल की थी। यह इन दोनों टीमों के बीच 10वां मुकाबला था। इसी मैच में जसू पटेल ने 124 रन देकर 14 विकेट लिए थे। शुरुआती मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, 2001 के बाद भारत की वापसी शुरुआती मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा। शुरू के 20 में से उसने 13 में जीत हासिल की और सिर्फ दो मुकाबले गंवाए। इसके बाद भारतीय टीम ने पकड़ बनानी शुरू की। साल 2000 तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 28 मैच जीते थे और भारत ने 11। लेकिन 2001 के बाद भारतीय टीम ने खुद को मजबूत किया। साल 2001 से भारत ने 17 और ऑस्ट्रेलिया ने 15 मुकाबले जीते हैं। घर पर जोर जारी बीते 20 साल में दोनों टीमों ने घरेलू मैदानों पर दमदार खेल दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 21 टेस्ट मैचो में 11-4 का रेकॉर्ड रखा है और भारत ने घरेलू मैदानों पर 21 में से 13 जीते हैं और चार हारे हैं।
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2Jnra4I
No comments