Recent Posts

IPL में आज रोहित शर्मा vs दिनेश कार्तिक, किसका पलड़ा भारी?

अबु धाबीआक्रामक बल्लेबाजों और डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन में दूसरी बार भिड़ंत होगी। शेख जायेद स्टेडियम में ही दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम केकेआर को मुंबई ने 23 सितंबर को मात दी थी लेकिन अब उसकी कोशिश हार भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। मुंबई ने पिछले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि केकेआर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले मैच में उसे आरसीबी से 82 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। / रोहित को रास आए KKRमुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन अपनी दोनों फिफ्टी इसी मैदान पर जड़ी हैं। उन्हें वैसे भी केकेआर के खिलाफ खेलना रास आता है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में रोहित ने 80 रन बनाकर अपनी टीम की 49 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित (216 रन) के अलावा मुंबई के शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज भी अच्छी फॉर्म में हैं। नारायण पर असमंजसमुंबई इंडियंस के इस मैच में अपनी प्लेइंग-XI में बदलाव करने की संभावना नहीं है। केकेआर की तरफ से उसके मुख्य स्पिनर और 'पावर हिटर' सुनील नारायण खेल पाएंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल है। वेस्टइंडीज के इस स्पिनर की संदिग्ध बोलिंग ऐक्शन के लिए रिपोर्ट की गई है। वह आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे और केकेआर उनके मामले में जल्द से जल्द हल चाहता है। अगर नारायण फिर से बाहर रहते हैं तो मुंबई की संभावना बढ़ जाएगी। मुंबई की ताकत बल्लेबाजी मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (191 रन) और सूर्यकुमार यादव (223 रन) अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे। ईशान किशन (186 रन) ने आरसीबी के खिलाफ 99 रन की पारी खेली थी, लेकिन उन्हें अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड के अलावा क्रुणाल पंड्या ने भी ताबड़तोड़ रन बनाने की अपनी क्षमताओं का अच्छा प्रदर्शन पेश किया है। ऐसे में सुनील नरेन की गैरमौजूदगी वाले केकेआर के आक्रमण पर वे हावी हो सकते हैं। आमना-सामना अब तक दोनों टीमों के बीच इस टूर्नमेंट में कुल 26 मैच खेले गए हैं, जिनमें से मुंबई ने 20 जीते। केकेआर को 6 मैचों में जीत मिली। लय में बुमराह-बोल्ट गेंदबाजी विभाग में भी मुंबई की टीम को कोई परेशानी नहीं है। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह उन्हें शुरू में ही विकेट दिला रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिंसन उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल केकेआर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की कोशिश करेंगे। केकेआर के लिए फॉर्म चिंताकेकेआर की सबसे बड़ी परेशानी उसके बल्लेबाजों का निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाना है। आंद्रे रसेल की खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का सबब है। रसेल ने अब तक सात मैचों में केवल 71 रन बनाए हैं। कोलकाता के पास भी कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इनमें शुभमान गिल, इयोन मॉर्गन, नितीश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक शामिल हैं, लेकिन कुछ मैचों को छोड़कर वे लगातार लंबी पारियां नहीं खेल पाए। संभावित प्लेइंग-XI मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर तथा जसप्रीत बुमराह। कोलकाता नाइटराइडर्स: टॉम बैंटन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटि, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा। टॉप परफॉर्मर बैटिंग: एमआई- सूर्यकुमार यादव (7 मैच, 233 रन), केकेआर- शुभमन गिल (7 मैच, 254 रन) बोलिंग: एमआई- जसप्रीत बुमराह (7 मैच, 11 विकेट), केकेआर- आंद्रे रसेल (7 मैच, 6 विकेट)


from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2H6Kz8s

No comments