Recent Posts

IPL शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस ने बनाया यह 'रेकॉर्ड'

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) इकलौती टीम है जिसने चार बार ट्रोफी पर कब्जा किया है। और अब 2020 शुरू होने से कुछ दिन पहले मुंबई की यह फ्रैंचाइजी पहली टीम बन गई है जिसने इंस्टाग्राम पर पांच मिलियन फॉलोअर्स (MI 5 million Followers) का आंकड़ा हासिल कर लिया है। चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 4.8 मिलियन के साथ दूसरे नंबर पर है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) 4 मिलियन के साथ तीसरे पायदान पर है। यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि अन्य किसी आईपीएल टीम के 2 मिलियन फॉलोअर्स भी नहीं हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) 2 मिलियन के करीब है उसके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह पांचवें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के 1.4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं वहीं 2008 में आईपीएल का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आखिरी पायदान पर है। उसने हाल ही में 1 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया है। मुंबई है मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पिछले साल बेहद करीबी मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स को एक रन से हराया था। वहीं 2017 में उसने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को भी एक रन से हराया था। मुंबई की टीम ने बीते कुछ बरसों में अच्छा खासा फैन बेस तैयार किया है। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की बात करें तो यूएई में उसका रेकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं हैं। 2014 में जब यूएई में आईपीएल के कुछ मैचों का आयोजन हुआ था तो मुंबई की टीम वहां एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। हालांकि भारत में हुए अगले राउंड में उसने नौ में सात मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली थी।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3297c4a

No comments