Recent Posts

लॉकडाउन में कोच बने युवराज सिंह, IPL के 4 प्लेयर्स को दी ट्रेनिंग

नई दिल्ली कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते बीते 5 महीनों से क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ था। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और धाकड़ बल्लेबाज () इस दौरान पंजाब के युवा खिलाड़ियों के ट्रेनर कम कोच बन गए। इस दौरान युवराज ने आईपीएल (IPL 2020) में खेलने वाले पंजाबी खिलाड़ियों को अपने पर्सनल जिम में ट्रेनिंग दी और उनकी मेंटल स्ट्रेंथ पर भी काम किया। युवी लॉकडाउन में आईपीएल में खेलने वाले जिन चार खिलाड़ियों को ट्रेन कर रहे थे वे इस बार IPL की अलग-अलग टीमों में अपना जलवा बिखेरेंगे। फिलहाल आईपीएल में खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ यूएई (IPL) पहुंच चुके हैं। काफी लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल खेलने के लिए यूएई पहुंचने वाले ज्यादातर क्रिकेटरों को अपनी फॉर्म और अपनी मेंटल स्ट्रेंथ पर काम करना होगा। लेकिन पंजाब के 4 युवा खिलाड़ी- (Shubhman Gill), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह को ऐसी समस्या नहीं होगी। इन सभी को युवराज सिंह ने लॉकडाउन में ट्रेंड जो किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह तो दो महीनों के पूरे समय के लिए युवराज के घर पर ही ठहरे थे, जबकि शुममन गिल रोजाना अपने मोहाली के घर से युवी के घर का सफर करते थे। युवराज ने इस दौरान इन खिलाड़ियों को ट्रेंड ही नहीं किया बल्कि इन अपने घर का बना खाना भी खिलाया। इन युवा खिलाड़ियों को युवी ने अपने पर्सनल जिम में ट्रेंड भी किया और उनके साथ मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में दो बड़े कैंप भी किए। रिपोर्ट के मुताबिक, युवी ने पंजाब क्रिकेट असोसिएशन की पहल पर इन खिलाड़ियों को ट्रेंनिंग दी थी। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को सिर्फ शारीरिक तौर पर ही तैयार नहीं किया बल्कि उनकी मेंटल स्ट्रेंथ पर भी काम किया। IPL में शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा हैं तो वहीं अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद), प्रभसिमरन (किंग्स XI पंजाब) और अनमोलप्रीत सिंह (मुंबई इंडियंस) की ओर से खेलेंगे। इन खिलाड़ियों में से एक ने बताया कि युवी ने इस दौरान उनके साथ क्रिकेट भी खेली और हमें भिन्न-भिन्न परिस्थितियां समझाकर उसी के अनुरूप खेलने के लिए प्रेरित किया। जब हम वैसा नहीं कर पाते थे तो वह खुद हमें ऐसा करके दिखाते थे। एक खिलाड़ी ने कहा कि वह आईपीएल के दौरान भी युवी से जुड़े रहेंगे और अपने खेल पर बात करते रहेंगे।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/31XJckv

No comments