Recent Posts

सुरेश रैना की चाहत- इस साल IPL में नंबर 3 पर खेलें एमएस धोनी

नई दिल्ली चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की टीम इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले ही कई चुनौतियों का सामना कर रही है। टीम के 2 खिलाड़ियों समेत 12 लोग कोरोना की चपेट में हैं। वहीं स्टार बल्लेबाज () और फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) निजी कारणों से इस सत्र के लिए बाहर हो गए हैं। रैना किसी भी पिच पर किसी भी परिस्थिति में रन बनाने वाले बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार फील्डर और उम्दा स्पिन गेंदबाज भी हैं वहीं स्पिन बोलिंग में भज्जी के कद को भी पहचानते हैं। इस बार यह टूर्नमेंट UAE में होने जा रहा है, जहां सभी टीमें स्पिन की ताकत पर ही निर्भर होना चाहेंगी। ऐसे में सीएसके को लगे यह झटके बड़ी चिंता हैं। रैना के टूर्नमेंट छोड़ने के से सीएसके के पास नंबर 3 का स्थान खाली हो गया है। रैना ने यहां सुझाव दिया है कि उनकी गैरमौजूदगी में अब टीम के कप्तान () को इस स्थान पर जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। रैना के अनुसार, 'नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए टीम के संतुलन के लिहाज से एमएस धोनी बिल्कुल फिट बैठते हैं। अगर धोनी इस क्रम पर बैटिंग करते हैं तो इससे सीएसके के बल्लेबाजी क्रम में सही बैलेंस आएगा।' आउटलुक में छपी एक खबर में रैना के हवाले से कहा गया, 'इस क्रम पर बैटिंग करने का उन्हें पूरा अनुभव है। कोई कैसे भूल सकता है कि 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 148 रन बनाए थे। यह बेहद गंभीर पॉजिशन है और धोनी के नंबर 3 पर बैटिंग करने से उन्हें लचीलापन मिलेगा।' धोनी ने टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर 17 वनडे मैचों में बैटिंग की है। इस दौरान उनके बल्ले से 82.75 की औसत से 993 रन निकले हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक 148 रन बनाए थे। और इसी क्रम में साल 2005 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी करियर बेस्ट 183* रन की पारी खेली थी।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3jR7ouK

No comments