देखें, एरॉन फिंच के खिलाफ DRS मांग शर्मिंदा हुए इंग्लिश खिलाड़ी
नई दिल्ली क्रिकेट में इन दिनों डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का खूब बोलबाला है। लेकिन कभी-कभी उत्साह में खिलाड़ी बड़ी-बड़ी गलतियां कर जाते हैं। कुछ ऐसा ही रविवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथैम्टन में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान देखने को मिला। इंग्लैंड ने यहां आदिल रशीद (Adil Rashid) की गेंद पर () के खिलाफ ऐसा रीव्यू मांगा, जिसे देखकर सब हैरान थे और बाद में इंग्लिश खिलाड़ी भी शर्मिंदा हो गए। कंगारू टीम की बैटिंग के दौरान पावरप्ले के खत्म होते ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपने लेग स्पिनर आदिल रशीद को गेंद थमाई। रशीद ने इस ओवर की तीसरी गेंद फिंच को फेंकी तो उन्होंने शानदार ढंग से पूरी तरह रक्षात्मक होकर इसे फॉरवर्ड डिफेंस कर दिया। लेकिन इंग्लैंड के कीपर जोस बटलर और बोलर रशीद को लगा कि यह गेंद फिंच के बैट से पहले उनके पैड से लगी है और वह विकेट के सामने हैं, तो वह निश्चिततौर पर LBW आउट होंगे। इस पर इंग्लिश खिलाड़ियों ने जोरदार अपील कर दी, जिसे अंपायर ने नकार दिया। लेकिन इंग्लिश खिलाड़ियों को लगा कि यहां विकेट का चांस है तो उन्होंने इस पर रीव्यू (DRS) ले लिया। टीवी कैमरा में जब इस अपील को परखा गया, तो यह बड़ी ही हास्यास्पद और इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए शर्मिंदगी वाली स्थिति थी। टीवी में साफ दिख रहा था कि यह गेंद फिंच के बैट के बीचो-बीच लगी है। उनका पैड भी बैट से पीछे था, यानी पैड पर बॉल लगने का सवाल ही नहीं था। सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के इस रीव्यू की जमकर आलोचना हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि अगर कोई बैड रीव्यू के लिए अवॉर्ड रखा जाएगा तो इंग्लैंड इसे आराम से जीत लेगा। एक अन्य यूजर ने हंसते हुए पूछा, 'आखिर किस बात पर इतना उत्साह में आ गए।' हालांकि इंग्लैंड ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां मेजबान टीम के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे जोस बटलर (77*) की शानदार पारी की बदौलत 7 बॉल शेष रहते यह टारगेट आराम से अपने नाम कर लिया।
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3i6Z6Pa
No comments