CPL 2020: सिर्फ 4.3 ओवर में फाइनल में पहुंचा सेंट लूसिया, गयाना सिर्फ 55 पर ऑल आउट
जमैका सिर्फ 4.3 ओवर लगे को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 के फाइनल में पहुंचने में। यह मैच कुल मिलाकर भी 20 ओवर नहीं चला। सेंट लूसिया की टीम ने के दूसरे सेमीफाइनल में के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और उसका यह फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। गयाना की टीम 13.4 ओवर में सिर्फ 55 रन पर ऑल आउट हो गई। गयाना लिए चंद्रपॉल हेमराज ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। इसके अलावा निकोलस पूरन (11) और क्रिस ग्रीन (11) ही दहाई के अंक में पहुंच सके। जवाब में सेंट लूसिया ने बिना कोई विकेट खोए 4.3 ओवर में ही 56 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। रकहीम कॉर्नवॉल ने 17 गेंद पर 32 और मार्क दयाल ने 10 गेंद पर 19 रन बनाए। फाइनल में उसका मुकाबला त्रिनबागो नाइट राइडर्स से होगा जिसने बिना कोई मैच गंवाए के फाइनल में जगह बनाई है।
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2R4Jpfz
No comments