Recent Posts

मैच के दौरान बॉल पर लगाया था हैंड सैनिटाइजर, गेंदबाज सस्पेंड

लंदनघातक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल कड़ी सुरक्षा और कई तरह के प्रतिबंधों के साथ आयोजित हो रहे हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी गलती कर बैठते हैं।इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर भी इसी तरह की गलती कर बैठे जिसके कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। गेंद पर कथित तौर पर सैनिटाइजर लगाने के लिए क्लेडन को उनकी काउंटी टीम ससेक्स ने निलंबित किया है। ऑस्ट्रेलिया में जन्में 37 साल के पेसर क्लेडन पर मिडिलसेक्स के खिलाफ पिछले महीने हुए मैच के दौरान गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोप लगे थे। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट चटकाए थे। देखें, इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस मामले की जांच शुरू की है। ससेक्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘मिडिलसेक्स के खिलाफ हमारे मैच के दौरान गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोपों की ईसीबी की जांच का नतीजा आने तक मिच क्लेडन को निलंबित किया जाता है। इस समय और कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।’ कोरोना वायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य नियमों के तहत आईसीसी और विभिन्न देशों के बोर्ड ने गेंद को चमकाने के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया है लेकिन साथ ही किसी अन्य कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को भी स्वीकृति नहीं दी गई है। इस निलंबन के कारण यह अनुभवी तेज गेंदबाज सरे के खिलाफ टीम के अगले बॉब विलिस ट्रोफी मैच में नहीं खेल पाएगा। (एजेंसी से इनपुट)


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/35ngFqP

No comments