Recent Posts

सामने आया विराट कोहली का नया लुक, सफेद हुई दाढ़ी

नई दिल्ली लॉकडाउन के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मार्च से ही अपने घर पर ही हैं। न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारत को घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे कैंसल करना पड़ा। कुछ क्रिकेटर्स ने सरकार द्वारा नियमों में ढील देने के बाद आउटडोर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लेकिन कोहली अभी तक मैदान पर नहीं उतरे हैं। वह मुंबई में रहते हैं जहां देश में कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला है। भारतीय कप्तान हालांकि खुद को फिट रखने के लिए घर पर ही काफी जिम कर रहे हैं। 31 वर्षीय कोहली फिटनेस को लेकर काफी दीवाने हैं। और इन दिनों वह अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। आईपीएल 2020 से पहले कोहली काफी मेहनत कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अपने फिटनेस सेशन का एक पोस्ट शेयर किया था। हालांकि कोहली का नया लुक ज्यादा ध्यान खींच रहा है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसमें उनकी दाढ़ी के काफी बाल सफेद नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने लुक में थोड़ा बदलाव करते हुए दाढ़ी और बढ़ा ली थी और अब यह सफेद नजर आने लगी है। विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फोटो को शेयर किया। इसमेंउन्होंने लिखा है कि, 'अच्छा ट्रेनिंग सेशन मुझे खुशी देता है।' कोहली जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जल्द ही यूएई के लिए रवाना होंगे। हालांकि टीम की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि वह कब यूएई जाएगी हालांकि सभी टीमों को 20 अगस्त के बाद ही देश से बाहर जाने की अनुमति मिली है। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाड़ियों ने बैंगलोर में इकट्ठा होना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को तेज गेंदबाज उमेश यादव और नवदीप सैनी बेंगुलरु पहुंचे। कोहली भी अगले सप्ताह वहां पहुंच सकते हैं। सभी खिलाड़ियों को देश से बाहर जाने से पहले कोविड-19 का टेस्ट करवाना होगा। इसके बाद ही वे यूएई के लिए जा पाएंगे। यूएई पहुंचने के बाद भी उन्हें कोविड टेस्ट से गुजरना होगा और सात दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद वह ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बन पाएंगे।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/340YYfH

No comments