Recent Posts

England vs West Indies: शुरू हुआ क्रिकेट, रोहित और रहाणे भी जल्द चाहते हैं वापसी

नई दिल्ली बुधवार से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज () के बीच टेस्ट मैच के आगाज के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो गई। इस बीच () और अंजिक्य रहाणे () ने भी मैदान पर लौटने और क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है। ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट की वापसी देखकर कितनी खुशी हो रही है। दोनों टीमों को बहुत-बहुत बधाई। मैं भी मैदान पर जल्द लौटना चाहता हूं। #ENGvWI ' वहीं रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट की वापसी हो रही है। यूके से अच्छी खबरें आ रही हैं। आखिरकार कुछ क्रिकेट देखकर कितना अच्छा लग रहा है। दोनों टीमों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं भी जल्द से जल्द खेलना चाहता हूं, #eEngVsWI.' कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ है। इसके चलते सारी दुनिया में खेल गतिविधियां ठहर गई थीं। खेल की वापसी करने में कुछ समय लगा। धीरे-धीरे सावधानी के अलग-अलग खेल वापसी कर रहे हैं। हालांकि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खाली स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेली जा रही है।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/31VbLiV

No comments