बैन न लगे इसलिए हमारे ड्रेसिंग रूम में आए गांगुली: संगकारा
मुंबई श्रीलंका के पूर्व कप्तान () ने 2002 चैम्पियंस ट्रोफी का एक किस्सा याद किया है। संगकारा ने बताया, तब भारतीय टीम के त्तकालीन कप्तान (Sourav Ganguly) उनके ड्रेसिंग रूम में आए थे। उस साल चैम्पियंस ट्रोफी के दो फाइनल मैच बारिश के कारण धुल गए थे और भारत-श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था। संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, 'मुझे एक वनडे मैच का किस्सा याद है, जहां उनका रसेल आर्नल्ड से विवाद हो गया था। मुझे लगता है कि दादा को अंतिम चेतावनी दी गई थी और अंपायर ने उनकी शिकायत की थी। उन्होंने कहा, 'दादा हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और हमसे बात की और कहा कि अगर यह चलता रहा तो वह प्रतिबंधित हो जाएंगे। हमने कहा था कि चिंता न करिए हम इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाएंगे और उन्हें कुछ नहीं होगा।' आर्नल्ड इस मैच में लगातार पिच के बीचों बीच दौड़ रहे थे और गांगुली बारबार उन्हें याद दिला रहे थे कि वह ऐसा न करें। इसमें अंपायर को दखल देना पड़ा था।
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3fqkXzx
No comments