गांगुली चाहते हैं, AUS दौरे पर क्वारंटीन में कमी
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष () ने शनिवार को यह साफ कर दिया कि टीम इंडिया (Team ) दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। हालांकि गांगुली ने उम्मीद जताई है कि टीम के खिलाड़ियों के लिए वहां क्वारंटाइन का समय कुछ कम किया जाए। ऑस्ट्रेलिया ने कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस को मेलबर्न में छोड़कर बाकी पूरे देश में नियंत्रित कर लिया है। हाल ही में मेलबर्न शहर में कोविड- 19 केसों की संख्या में उछाल देखने को मिला था। समाचार चैनल इंडिया टुडे से बात करते हुए दादा ने कहा, 'हां, हां, हमने इस दौरे की मंजूरी दे दी है। दिसंबर में हम वहां आएंगे। हमें बस यह उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ियों के लिए क्वारंटाइन के दिनों को वहां कुछ कम किया जाएगा।' टीम इंडिया को यहां 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। बोर्ड के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, 'क्योंकि हम यह नहीं चाहते कि खिलाड़ी इतनी दूर जाएं और दो सप्ताह के लिए होटल के कमरों में जाकर बैठ जाएं। यह बहुत-बहुत कष्टकारी और निराशाजनक होगा।' उन्होंने कहा, 'और जैसा मैंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मेलबर्न को छोड़कर बेहद अच्छी स्थिति में हैं। इसी को ध्यान में रखकर हम वहां का दौरा कर रहे हैं और उम्मीद करता हूं कि क्वारंटीन के दिन कम होंगे और हम क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।' कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण के बाद दुनिया भर के देश हेल्थ प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए विदेशी नागरिकों को या विदेश से आने वाले अपने नागरिकों को अपनी सीमा में आने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें 14 दिन क्वारंटीन कर रहे हैं। वेस्ट इंडीज की टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज से पहले उनके खिलाड़ियों ने भी 14 दिन क्वॉरंटीन में बिताए और इसके पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से खेलेगी और उनके खिलाड़ी भी 14 दिन क्वारंटीन में रहे।
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/38P7COW
No comments