Recent Posts

WC के लिए भारत से बंटे पॉइंट्स, पाक नाराज

नई दिल्लीपाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने भारत और पाक महिला टीमों के बीच बराबर वनडे चैंपियनशिप अंक बांटने के आईसीसी के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मारूफ ने कहा कि की लीगल टीम इस फैसले को समझ रही है और अगर जरूरी हुआ तो चुनौती देगी। भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों को आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप 2017-20 के तहत सात राउंड में छठे राउंड के मुकाबले खेलने थे। इसके पॉइंट्स से उन्हें 2021 वर्ल्ड कप के लिए सीधे जगह बनाने का मौका मिलता लेकिन फिलहाल दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते ठीक नहीं हैं। पढ़ें, मारूफ ने मंगलवार को पीसीबी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा, 'यह फैसला निराशाजनक है, क्योंकि हम लंबे समय से भारत के खिलाफ खेलने का इंतजार कर रहे थे। भरोसा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड भी इसके लिए तैयारी कर रहा था। मुझे याद है कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इससे काफी दुख हुआ।' दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध ठीक नहीं होने के कारण द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज को टाला हुआ है। इससे भारत-पात मुकाबले नहीं होने के कारण आईसीसी ने छह अंकों को भारत तथा पाकिस्तान के बीच बराबर बांटने का निर्णय लिया था। इसके साथ ही भारत ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वॉलिफाइ कर लिया था। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और मेजबान न्यूजीलैंड की महिला टीमें भी वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी हैं। पाकिस्तान का वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में मुकाबला श्रीलंका के साथ जुलाई में होना है। हालांकि घातक कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका ने इस बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है। पढ़ें, 28 साल की पाक कैप्टन ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान के मैच हमेशा से बहुत ही शानदार रहे हैं और दर्शकों ने भी अच्छा सपॉर्ट किया है। हमने हमेशा भारत के खिलाफ खेलने की इच्छा दिखाई और पाकिस्तान ने हमेशा राजनीति को खेल से दूर रखा है। यह निराशाजनक था कि हमें वे मैच नहीं मिले। हम पॉइंट्स टेबल में नंबर-5 पर थे। अगर हम खेलते और जगह नहीं बना पाते तो शायद क्रिकेटर के तौर पर और एक टीम के रूप में भी इसे स्वीकार करना आसान होता।'


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2y8nmyB

No comments