Recent Posts

डिविलियर्स से चैट- किसे 'माय लव' बोल रहे विराट

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान () और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डि विलियर्स () इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में साथ खेलते हैं। दोनों की ऑन ऐंड ऑफ द फील्ड दोस्ती बहुत अच्छी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में दोनों काफी समय से साथ खेल रहे हैं। दोनों मैदान पर काफी मस्ती करते रहे हैं। ऐसे वक्त में जब कोविड-19 (Covid- 19) बीमारी के कारण आईपीएल फिलहाल नहीं हो रहा है और सभी खिलाड़ी घर पर ही हैं तो वे तकनीक से जरिए एक-दूसरे से और अपने फैंस के साथ मुखातिब हो रहे हैं। शुक्रवार (24 अप्रैल) को दोनों खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान एक दूसरे से बात की। दोनों आईपीएल को लेकर चर्चा कर रहे थे कि तभी विराट ने बीच में रुककर प्यार से ऊपर देखते हुए कहा, 'थैंक्स माय लव!' जाहिर सी बात है कि यह उन्होंने अपनी पत्नी के लिए कहा होगा। विराट के इस प्यारे अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है। दरअसल विराट जब बात कर रहे थे कि तभी लाइट ऑन होती है, विराट ऊपर देखते हैं और थैक्स माय लव कहते हैं। लॉकडाउन के दौरान विराट और अनुष्का मुंबई में अपने घर में हैं। कुछ दिन पहले जब विराट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव कर रहे थे तभी लाइव कॉमेंट में अनुष्का का कॉमेंट वायरल हो गया था। अनुष्का ने कॉमेंट किया था- 'चलो चलो... डिनर टाइम'। विराट ने यह भी कहा कि वह जब तक इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं तब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम को नहीं छोड़ेंगे। आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है लेकिन कभी ट्रोफी नहीं जीत पाया। विराट 2008 से ही आरसीबी के साथ हैं और डि विलियर्स को भी 9 साल इस टीम के साथ हो गए हैं। कोहली ने कहा कि खिताब जीतना अब भी उनका लक्ष्य है, लेकिन परिणाम जो भी हो वह टीम को नहीं छोड़ेंगे। भारतीय कप्तान ने कहा, 'यह शानदार सफर रहा है। एक साथ टीम में रहकर आईपीएल जीतना हमारा सपना है। ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है, जहां मुझे टीम छोड़ने के बारे में सोचना पड़ सकता है।' इन दोनों ने इस अवसर पर भारत और साउथ अफ्रीका की संयुक्त वनडे टीम का भी चयन किया। इस टीम में उन्होंने सचिन तेंडुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डि विलियर्स, जैक कैलिस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबाडा को रखा।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3cOsTZE

No comments