सहवाग का प्लान, जो लॉकडाउन में बाहर दिखे उसे...
नई दिल्लीदेशव्यापी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने के कारण खेल से जुड़ी तमाम गतिविधियां ठप पड़ी हैं। ऐसे में खेल जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी हैं। इसी बीच पूर्व धुरंधर ने उन लोगों पर गुस्सा जाहिर किया जो लॉकडाउन के दौरान भी घरों से बाहर घूम रहे हैं। सहवाग ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें बॉलिवुड ऐक्टर सौरभ शुक्ला एक बोर्ड के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि यह तस्वीर शुक्ला की ओर से पोस्ट नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। पढ़ें, इसमें शुक्ला जिस बोर्ड के साथ खड़े हैं, उस पर लिखा है, 'डियर पुलिस, लॉकडाउन में सड़कों पर घूमते लोगों को सजा देने के बजाय उन्हें कोरोना से पीड़ित मरीजों की सेवा में लगाया जाए क्योंकि इन लोगों को विश्वास है कि कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।' सहवाग ने इसी के साथ लिखा, 'बात तो सटीक है।' यह तस्वीर हालांकि शुक्ला की तरफ से पोस्ट नहीं की गई है और उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी भी दी है लेकिन लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। चीन से फैले खतरनाक कोरोना वायरस से दुनियाभर में लाखों लोग प्रभावित हैं और भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित है। वायरस का असर तमाम ओलिंपिक, आईपीएल के अलावा फुटबॉल, टेनिस से जुड़ी तमाम खेल प्रतियोगिताओं पर पड़ा है और उन्हें या तो स्थगित या रद्द करने का फैसला किया गया है।
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3ex7c2h
No comments