Recent Posts

सचिन ने फैन्स को दिया रिटर्न गिफ्ट, मांगी दुआ

नई दिल्ली शुक्रवार को अपना 47वां बर्थडे मनाने वाले ने अपने फैन्स को भी इस बार रिटर्न गिफ्ट दिया है। देश-दुनिया में फैले जानलेवा करोना वायरस के चलते मास्टर ब्लास्टर ने इस बार अपना जन्मदिन तो नहीं मनाया। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए मिले बधाई संदेशों पर सचिन ने आभार प्रकट करते हुए अपने फैन्स के लिए भी दुआ मांगी है। सचिन ने फैन्स को बतौर रिटर्न गिफ्ट एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'आप सभी की खूबसूरत विशेज के लिए धन्यवाद। आपने हमेशा मेरे लिए दुआ की कि मैं क्रीज पर रहूं और आउट न होऊं। आज मेरी भी आप सभी से यही चाहत है कि आप भी बाहर न निकलें। घर पर रहे सुरक्षित रहें।' अपने इस ट्वीट में तेंडुलकर ने एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी इस्तेमाल किया है। बता दें सचिन तेंडुलकर ने इस बार कोरोना वायरस के चलते अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करने का फैसला किया था। उनका गृह राज्य महाराष्ट्र देश में कोरोना संकट से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रेकॉर्ड 7,628 पर पहुंच गया है। पूरे देश में कोरोना के कुल मामले 26 हजार को पार कर गए हैं। इस जानलेवा महामारी से देश में अब तक 779 मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में सचिन ने सभी से प्रार्थना की है कि वे अपने घरों में रहते हुए अपनी सुरक्षा का ख्याल करें। इस महान बल्लेबाज ने इससे पहले भी कई बार लोगों इस संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित किया है।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2S5WWUM

No comments