Recent Posts

आज का दिन- श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने लगाई थी वर्ल्ड कप में हैटट्रिक

नई दिल्ली अप्रैल की 28 तारीख, साल 2007। ऑस्ट्रेलिया ने आज ही के दिन वर्ल्ड कप की हैटट्रिक पूरी की। वेस्टइंडीज में खेले गए इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार विश्व कप की ट्रोफी पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबला बारबेडोस में था और सामने थी श्रीलंका की टीम। भारत और पाकिस्तान की टीमें पहले ही राउंड में बाहर हो गई थीं और ऐसे में दुनिया की एक बड़ी आबादी की सीधी दिलचस्पी इस टूर्नमेंट के शुरुआती दौर में ही खत्म हो चुकी थी। एडम गिलक्रिस्ट ने उस मैच में 104 गेंद पर 149 रन की पारी खेली। उन्होंने दस्तानों में स्क्वैश की गेंद रखी हुई थी जिसका खुलासा उन्होंने बाद में किया। फाइनल मुकाबले में बारिश आई लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में ही चार विकेट पर 281 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका ने भी शुरुआत अच्छी की लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि लंकाई टीम हमेशा पिछड़ती हुई नजर आई। नियमों को लेकर दुविधा के चलते आखिरी कुछ ओवर बिलकुल अंधेरे में खेले गए। अंत में श्रीलंका की टीम 36 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला डकवर्थ नियम के अनुसार 53 रन से जीता। श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या ने 63 और कुमार संगाकारा ने 54 रन की पारी खेली लेकिन इनके अलावा और कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2VMcwHL

No comments