Recent Posts

हरमनप्रीत की 'मैजिक ट्रिक', फैंस भी हैरान

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित है और ऐसे में खेल जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं। कुछ क्रिकेटर तो अपनी कलाकारी भी दिखा रहे हैं, कोई टिकटॉक पर ऐक्टिव है तो कोई खाली समय को अपने ही तरीके से इस्तेमाल कर रहा है। इसी बीच महिला क्रिकेटर ने एक 'मैजिक ट्रिक' वीडियो शेयर किया है। करियर में अभी तक 99 वनडे और 114 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुकीं हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने जादू दिखाया। इससे उनके फैंस भी हैरान रह गए। पढ़ें, वीडियो में हरमनप्रीत अपने घर में शीशे (दर्पण) के सामने खड़ी हैं और एक गेंद को गिलास में डाल रही हैं लेकिन खास यह है कि गेंद शीशे के आरपार नजर आ रही है। एकबारगी तो ऐसा लगता है जैसे कि उनके शीशे के दूसरी ओर उनकी ही तस्वीर ने गेंद को अपने गिलास में पकड़ लिया हो। पंजाब की 31 साल की हरमनप्रीत ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मिरर, दीवार पर मिरर, इन सभी में कौन सा असली है।' वीडियो सोशल मीडिया पर हिट हो गया और कई फैंस ने उनसे पूछा कि वह कैसे इसे कर पा रही हैं। कुछ ने इसके पीछे का राज भी पूछा। इससे पहले भी हरमनप्रीत अपने घर पर एक्सरसाइज करती नजर आई थीं। उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/34WThhv

No comments