Recent Posts

खेल का पहिया थमा, पाक क्रिकेटर को बेचैनी

कराची पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Ramiz Raja) का मानना है कि दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड खेल शुरू किए बिना नहीं चल सकते। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने राजा ने () से अनुरोध किया है कि वह अन्य बोर्ड से बात कर खाली स्टेडियम में ही सही लेकिन मैच करवाने का रास्ता निकाले. कोविड-19 (Covid-19) ने खेलों की दुनिया पर गहरा असर डाला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अपने लगभग 80 पर्सेंट स्टाफ को हटाने का फैसला किया है। तेजी से फैलती इस बीमारी ने सारी दुनिया में क्रिकेट ऐक्टिविटी को रोक रखा है। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन सस्पेंड (IPL Supended) हो चुका है और टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर संकट के बादल हैं। रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'क्रिकेट फैंस अब थक चुके हैं और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने सारी दुनिया को रोक दिया है लेकिन मुझे नहीं लगता कि बोर्ड लंबे समय तक इन हालात का सामना कर सकते हैं। वे क्रिकेट हुए बिना सैलरी और अन्य खर्चे करना जारी नहीं रख सकते।'


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2zoUVg7

No comments