Recent Posts

धोनी, गांगुली नहीं यह हैं गंभीर के फेवरिट कप्तान

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Gautam Gambhir) ने कई कप्तानों की अगुआई में खेला। सौरभ गांगुली की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और (Anil Kumble) की कप्तानी में भी खेला। फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में 2007 का वर्ल्ड टी20 और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। अपने 13 साल लंबे चले क्रिकेट करियर में गंभीर ने भारत के सबसे कामयाब कप्तानों की अगुआई में खेला। और उनसे जब उनके फेवरिट कप्तान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना झिझक के जवाब दिया। दिसंबर 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले गंभीर ने अनिल कुंबले को अपना पसंदीदा कप्तान बताया। स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में गंभीर ने कहा, 'हां, महेंद्र सिंह धोनी रेकॉर्ड्स के मामले में सबसे आगे हैं लेकिन मैं जिन भी कप्तानों के अंडर खेला उनमें मेरी नजर में कुंबले बेस्ट थे।' गंभीर ने कहा कि अगर कुंबले लंबे समय तक कप्तानी करते तो सभी रेकॉर्ड तोड़ देते। गंभीर ने कहा, 'सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने बतौर कप्तान बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन एक व्यक्ति जिसे मैं लंबे वक्त तक भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखना चाहता हूं वह अनिल कुंबले (Anil Kumble best captain) है। मैंने उनकी कप्तानी में शायद छह टेस्ट मैच खेले। उन्हें लंबे समय तक भारत की कप्तानी नहीं मिली। अगर वह अधिक वक्त तक कप्तान रहते तो कई रेकॉर्ड तोड़ देते।' नवंबर 2007 में जब राहुल द्रविड़ के कप्तानी छोड़ने के बाद अनिल कुंबले ने कमान संभाली। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए 17 साल हो चुके थे। कुंबले भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 619 और वनडे में 337 विकेट लिए हैं। 14 टेस्ट मैचों में उन्होंने भारत की कप्तानी (Anil Kumble captaincy record) की जिसमें से भारत ने तीन जीते, पांच ड्रॉ हुए और छह हारे।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2yBTuuw

No comments